• नाकोड़ा तीर्थ आने वाले यात्रीयों के लिए ठहरने की 24x7 “A.C”, “Non “A.C” धर्मशाला उपलब्ध है धर्मशाला की बूकिंग के लिए इस लिंक पर जायें

 http://nakodatirth.in/nakoda_online/onlinelogin.php

• जल पान के लिये सुबह मे नाश्ता, दोपहर मे भोजन, संध्यिापूर्व भोजन एव भाताशाला की व्यवस्था भोजनशाला मे उपलब्ध है | भोजनशाला की समय जानने के लिए इस लिंक पर जायें

http://nakodatirth.org/assets/images/temple_timing.jpg

श्री नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट कई तरह से सेवा के कार्य कर रहा है जिनमे से मुख कार्य जेसे :

  • गायों के लिए “गौशाला” का संचालन एव अन्य गौशाला के लिए सहयोग दिया जाना।   
  • विधवा, एव बुजुर्गो के लिए “पेंशन”
  • गरीब बच्चों के लिए “छात्रवृत्ति”
  • “ज्ञानशाला” का नि:शुल्क संचालन
  • “जैन मंदिरो” के नवनिर्माण, जिणौद्वार आदि मे सहयोग
  • विहार करने वाले साधू साध्वियों के लिए विभिन्न स्थानो पर उपासरे की व्यवस्था
  • आपदा के समय श्री नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल ओर भी कई तरह के सेवा के कार्यो मे अग्रसर है।

श्री नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल कई तरह से मानव सेवा मे अपनी प्रतिभत्ता मानता है ओर जैन शासन के मुलियों व सिद्वांतों को सर्वोपरि रखकर सेवा के कार्य मे निरन्तर प्रयासरत है। और आप दान दाता से परोपकारी कार्यो मे सहयोग की अपेक्षा करते है। आप इसमे सहयोग लेने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर जाकर लाभ लेवे:- 

https://www.billdesk.com/hdfc/shrinakoda/hdfc_shrinakoda_donation.htm

  • संघ की बूकिंग आप श्री नाकोड़ा जी पधार कर ओर email:- nakodarooms@gmail.com  पर करावा सकते हे।
  • आप अपनी एव संघ मे आने वाले सदस्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाए
  • आने एव जाने का समय व दिनांक स्पष्ट रूप से बताए
  • संघ के लिए अलग रसोड़े की व्यवस्था उपलब्ध है / आवश्यकता के अनुसार बुकिंग के समय इस की जानकारी दें।
  • श्री नाकोडा जी मे भोजन बनाने के लिए बर्तन की व्यवस्था उपलब्ध हे।